top of page
nirajnabham

क़यामत के दीवाने

दिल नहीं माँगता है अब कोई चारागर

होता है नशा दर्द का हर नशे से बढ़ कर


जुल्म ओ सितम आदत तेरी सहना मेरी फ़ितरत

जब तक जड़ें हैं जमीन में पेड़ लहराएगा जी भर


नहीं थमा है कभी हादसे के अंदेशे से

जो मुसाफ़िर हैं वे निकलेंगे सफर पर


जुल्म को देता है लज़्ज़त माना तेरा गुरूर

नाराज़ बहुत होता है तू छोटी-छोटी बात पर

आशिक तो नहीं था पर शौक़ था मेरी नज़र में

क्या पता कि होगा यकीं उन्हें मेरी आशिक़ी पर


तुम जुल्म न करो तो पहचान में नहीं आते

इसी पहचान के साथ जियोगे क्या उम्र भर


सहलाऊ न कोई हाथ न चूमूँ कोई पेशानी

गुजरता है दिन ऐसा तो लानत है जिंदगी पर


अभी-अभी तो आए थे सपने उनींदी आँख में

सिला किस बेवफ़ाई का दिया उसको तोड़कर


चाहा बहुत कि बिछा दूँ ख़ुद को कदमों में

सर नहीं ज़मीर चाहिए था मेरा उसे कदमों पर


खिदमत-ए-हुस्न के दीवाने फरियाद नहीं करते

वे समझे जीते हैं हम उनके रहम ओ करम पर


महसूस किया किए था उस चेहरे की हर थिरकन

हँसा करे थी वो किस कदर मुझे नादान समझ कर


कहाँ पता था कि होते हैं इतने रंग जिंदगी में

एहसान तेरा जो सताया तेवर बदल-बदल कर


मुखातिब भी होता हूँ तो नज़रों को झुका कर

झाँकती है महवे ख़्वाब नज़रें रूह के भीतर


आते हैं याद जुल्फों के साए भरी दोपहर

जलता सूरज रो देता है जब बारिश बन कर


सो जायेंगे माशूक की बाहों में क़यामत के दीवाने

जानता है चैन पाएगा तू कितनी बार मर-मर कर

0 views0 comments

Recent Posts

See All

वक्त लगता है

निगाह का परदा हटाने में वक्त लगता है हाल ए दिल जुबान पे आने में वक्त लगता है वो मुझे पहचान लेगा है यकीन मुझको खुद को पहचानने में बड़ा वक्त...

बात ईमान की

पैबंद पैरहन में और ख्वाहिशें दिल ए नादान की दिल है मुफ़लिस और ख्वाब गुल ए गुलिस्तान की जब भी चाहा कि सुनाऊँ उनको हाल ए दिल कहने लगे कि...

वो क्यों परेशान है

उसको ये गुमान कि वो हाकिम ए दौर ए जहान है हमें इत्मीनान कि तब्दीलकुन हर दौर ए जहान है माना कि एक बोझ है मुहब्बत डूबती हुई सांसों पर मैं...

Kommentarer


bottom of page