हवा सरसराई ताज़गी लेकर
चेहरे पर महसूस किया
पत्नी आई बन सँवर कर
नज़र भर निहारा, चल दिया ।
दफ़्तर में बॉस ने सराहा
थैंक यू , बुदबुदा दिया
अच्छे अंक लाया परीक्षा में बेटा
गर्व को दबा दिया।
किसी ने बेवज़ह गाली दी
डरते-डरते दुहरा दिया
दोस्तों ने कहा- स्मार्ट दिखते हो
कंधों को उचका दिया।
सराहती नज़र डाल गई लड़की
साँस छोड़ कर झाड दिया
भले आदमी हैं- कह कर पड़ोसी ने
लाचारी को नया नाम दिया।
आईने में देखा चेहरा अपना
किस-किस को पहचान गया
मैं और आप सभी दिखते थे
एक अक्स, एक नाम दिया।
תגובות