top of page

प्रश्न

  • nirajnabham
  • Apr 14, 2022
  • 1 min read

जो शेष है

निरुद्देश्य है

इसी आशंका से

घबराता है दिल

किन्तु जो बीत गया

वह भी तो व्यर्थ गया

दर्द दिल में टीस गया ।

किसके कहे का करूँ यकीन

अपनाऊँ कौन सी तरक़ीब

कैसे दिलाऊँ विश्वास ।

माना नहीं दे सका

स्वर आदिम राग को

ढो नहीं सका

किसी के विश्वास को

पर कैसे झुठलाऊँ

स्वयं के प्रयास को ।

उतरते ही बाढ़

नज़र आते हैं –

बिखरे मृत शरीर

उखड़े पेड़, टूटे पतवार

दुर्गंध से बोझिल हवा

लिए डोलती है

निस्सारता का अहसास ।

नदी समय की दूर बहती है

छू कर गुजरती है

बहा कर नहीं ले जाती

निर्बल, निष्प्राण शरीर ।

आह, कैसा शीतल स्पर्श!

स्पंदन सा दौड़ता है

कुछ अहसास बाकी है

या जीवन का भ्रम ।

बार-बार उठती है हूक

किससे करूँ प्रश्न

ये जीवन है

या जीवन का अंत

जो छोड़ गया

वह लौटेगा

लेकर जीवन का स्पंदन

तब तक है शेष

केवल मौन रुदन ।

हे प्रश्न! तुम्हीं बन जा जीवन

अपनी अंतिम साँसों से

करता हूँ मैं आवाहन

ओ नदी! दान दे स्पंदन

अभी शेष हैं संवेदन

नहीं छोड़ सकती तुम मुझको

जब तक मेरे पास है प्रश्न

हो लाख वृथा चाहे जीवन

लेता रहूँगा जनम-जनम

बार-बार देता हूँ खुद को

हरदम यही मैं आश्वासन ।

Recent Posts

See All
सामर्थ्यहीन शब्द

कर पाते व्यक्त अंतर्द्वंद्व, शब्द  उन पलों के जब होता है संदेह अपनी ही उपलब्धियों पर खड़ा होता है अपने ही कठघरे में अपने ही सवालों से नज़र...

 
 
 
मानवता का छाता

जब-जब देता है कोई मानवता की दुहाई धिक्कारती है मानवता हो जाने दे अर्थहीन गुम जाने दे शब्द- मानवता। सँजोने को निजता प्रमाणित करने को...

 
 
 
वे दिन ये दिन

कितने लापरवाह थे दिन वे भी कितना पिघल आता था हमारे बीच जब खीजती थीं तुम और गुस्सा होता था मैं फिर किसी छोटे से घनीभूत पल में जाता था जम...

 
 
 

Comments


9760232738

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn

©2021 by Bhootoowach. Proudly created with Wix.com

bottom of page