top of page
nirajnabham

सपने

Updated: Jul 13, 2022

सोचता हूँ कभी-कभी

चला कहाँ खो गया कहीं

हवा संग-संग चलती रही

रंग कितने नए बदलती रही

कभी गरम, कभी नरम

कभी तेज़ सुस्त चलती रही

मौसम नए नित बदलते रहे

मैं चलता रहा सब बदलते रहे

ऐसा कभी गुमान न था

बदल जाऊंगा मैं भी एक दिन।

आँखों के आगे है जो ढल रही

मेरे सपनों की शायद एक लड़ी

कभी देखा था ऐसा तो याद है

पर ताबीर में है कुछ गड़बड़ी ।

कानों में हवा तभी बोल पड़ी

मेरे ही दिखाए सपनों पर

कब तेरा भला अधिकार रहा

जब मुझे नहीं है आपत्ति

तेरी इसमें क्या है क्षति ।

आईना अगर न मिले कहीं

देख ले अपनी परछाईं

पहले तो खुद को पहचान

फिर उठाना उँगलियाँ ।

साँसों के सहारे आँखों में

बसना सपनों का काम है

जो बदल गया खुद ही

सपनों पर लगाता इल्ज़ाम है

ठिठक गया यह भाँप कर

टटोला खुद को काँप कर

मुड़ कर देखा पीछे बिखरे

अपने सपने सारे बेकार

नीर विहीन नैनों के सपनों की

ताबीर नहीं होती

इतनी बात समझ ले कोई

फिर कोई पीर नहीं होती।

2 views0 comments

Recent Posts

See All

करें भी तो क्या करें

एकरसता, एक तान, एक ऊब___ हो रहा है सब कुछ तयशुदा तरीके से सभी चीजें हैं अपनी जगह वैसे ही जैसे कि उसे होना चाहिए हर चीज है पहले से निश्चित...

आदिम आनन्द

अब भी आकर्षक है तेरा रूप फन काढ़े साँप की आँखों की तरह पटरियों पर उद्धत भागती रेल के इंजन की तरह । अब भी चंचल हैं तेरे भीत नयन डोलती हैं...

सपनों का सच

सपने इन आँखों में थे सपने उन आँखों में थे सपने सबकी आँखों में थे। नहीं थी तो- सपनों की डोर जो जाती थी- एक आँख से दूसरी आँख तक। कोई सपनों...

Comments


bottom of page